किसी दूसरे ईमेल पते से अपने Google खाते में साइन इन करना

जब आप Google खाता बनाते हैं, तब आपको एक Gmail पता अपने-आप दिया जाता है. लेकिन इसके बजाय अगर आप साइन इन करने के लिए किसी दूसरे ईमेल पते का इस्तेमाल करते हैं, तो आप खाते से किसी गैर-Gmail ईमेल पते को लिंक कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल साइन इन करने, अपना पासवर्ड फिर से पाने, सूचनाएं पाने वगैरह के लिए कर सकते हैं.

वैकल्पिक ईमेल चुनते समय, इन बातों का ध्यान रखें:

  • आप Gmail पते का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
  • आप ऐसे ईमेल पते का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जो पहले से ही किसी दूसरे Google खाते से जुड़ा हुआ हो.
  • इस ईमेल पते से साइन इन करते समय अपने Google खाता का पासवर्ड इस्तेमाल करें.

अहम जानकारी: इस तरीके का इस्तेमाल सिर्फ़ मौजूदा Google खाते के लिए किया जा सकता है. किसी दूसरे ईमेल पते से नया Google खाता बनाने का तरीका जानें.

दूसरा ईमेल पता जोड़ना

  1. अपना Google खाता खोलें. हो सकता है कि आपको साइन इन करना पड़े.
  2. निजी जानकारी चुनें.
  3. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल पर क्लिक करें.
  4. "दूसरे ईमेल" के आगे, दूसरा ईमेल जोड़ें या अन्य ईमेल जोड़ें चुनें.  हो सकता है कि आपको फिर से साइन इन करना पड़े.
  5. अपना ईमेल पता डालें. जोड़ें चुनें.

हम आपके वैकल्पिक ईमेल पते पर पुष्टि के लिए लिंक के साथ एक ईमेल भेजेंगे. वैकल्पिक पते से अपने खाते में साइन इन करने से पहले आपको ईमेल खोलना होगा और लिंक पर क्लिक करना होगा. ऐसा हो सकता है कि आपको तुरंत ईमेल न मिले.

अगर आपको मैसेज नहीं मिल पा रहा है, तो पुष्टि करने के लिए लिंक ढूंढने या नए ईमेल का अनुरोध करने से जुड़ी हमारी सलाह देखें.

दूसरे ईमेल पते हटाना

  1. अपना Google खाता खोलें. हो सकता है कि आपको साइन इन करना पड़े.
  2. निजी जानकारी चुनें. 
  3. "संपर्क जानकारी" में, ईमेल पर क्लिक करें.
  4. दूसरे ईमेल पर क्लिक करें. हो सकता है कि आपको फिर से साइन इन करना पड़े.
  5. जिस दूसरे ईमेल पते को आप हटाना चाहते हैं उसके आगे, हटाएं Remove पर क्लिक करें.

देखें कि कौनसे उपयोगकर्ता नाम को आप अपने Google खाते से हटा सकते हैं.

लोगों को आपके दूसरे ईमेल पते के बजाय आपका Gmail पता कब दिख सकता है

जब लोग आपके वैकल्पिक ईमेल पते के साथ चीज़ें शेयर करते हैं, तो कभी-कभी उन्हें सूची में, उसके बजाय आपका प्राथमिक Google खाता ईमेल (Gmail) दिखाई देता है. ऐसा कब-कब हो सकता है, उसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं:

  • Google दस्तावेज़: जब कोई व्यक्ति आपके वैकल्पिक ईमेल पते के साथ दस्तावेज़ जैसी कोई सामग्री शेयर करता है, तो वैकल्पिक पते के बजाय आपका Gmail पता दिखाई देगा.
  • Google Sites: जब कोई व्यक्ति आपके दूसरे ईमेल पते से कोई साइट शेयर करेगा, तो आपके दूसरे ईमेल पते के बजाय आपका Gmail पता दिखेगा.
  • Calendar: जब आप अपने दूसरे ईमेल पते से खुद को भेजे गए न्योतों का जवाब देते हैं, तो इवेंट बनाने वाले को वह जवाब आपके Gmail पते से आए हुए दिखेंगे.
  • Google Keep: जब कोई व्यक्ति आपके दूसरे ईमेल पते से नोट शेयर करता है, तो आपके दूसरे ईमेल पते के बजाय आपका Gmail पता दिखेगा.
  • Google Groups: अगर आपने कोई अन्य ईमेल पता हटाया है जो किसी समूह का हिस्सा था, तो उसके बजाय आपका Gmail पता दिख सकता है.
  • Google Ads: जब आप अपने दूसरे ईमेल पते को किसी Google Ads खाते के साथ इस्तेमाल करने का न्योता स्वीकार करते हैं, तो खाता ऐक्सेस पेज पर आपके Gmail पते के साथ दूसरा ईमेल पता भी दिखेगा.
किसी और व्यक्ति के Google खाते से अपना ईमेल पता निकालना

अगर पासवर्ड वापस पाने के लिए, गलती से आपके ईमेल पते को अपने खाते में जोड़ दिया जाता है, तो:

  • आपको उनके खाते के बारे में Google से एक ईमेल मिलेगा.
  • यह सूचना, कोई नया खाता बनाने, पासवर्ड बदलने के बारे में हो सकती है या उसमें उसके खाते का पासवर्ड फिर सेट करने का लिंक शामिल हो.

अगर आपको इनमें से कोई ईमेल मिला हो, तो:

  • आपका खाता सुरक्षित है.
  • आपके पास इस दूसरे व्यक्ति के खाते से अपना ईमेल पता हटाने का विकल्प होता है.
    • ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और Google को बताएं कि आपने यह Google खाता नहीं बनाया है.
      • आपका पता, इस खाते के लिए खाता वापस पाने के विकल्पों से हटा दिया जाएगा, ताकि आपको इस खाते से जुड़े ईमेल न मिलें.
    • अगर आप लिंक पर क्लिक करते हैं और उसके बाद आपको महसूस होता है कि वास्तव में आपने ही यह खाता बनाया है, तो आप इस खाते से अपना ईमेल नहीं निकालना चुन सकते हैं.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7978670330470589789
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false
false
false
OSZAR »