आपके Analytics खाते में डेटा शेयर करने की कई सेटिंग होती हैं. इन सेटिंग की मदद से, Analytics के डेटा कलेक्शन का कोई भी तरीका (जैसे, JavaScript ट्रैकिंग कोड, मोबाइल एसडीके टूल, और मेज़रमेंट प्रोटोकॉल) इस्तेमाल करके इकट्ठा किए गए डेटा को, Google के साथ शेयर करने के तरीके में बदलाव किया जा सकता है. इससे, अपनी प्राथमिकताओं के हिसाब से यह तय किया जा सकता है कि कितना डेटा शेयर किया जाए. इन सेटिंग की मदद से, सिर्फ़ उस डेटा को शेयर करने के तरीके में बदलाव किया जा सकता है जिसे आपने Analytics का इस्तेमाल करके वेबसाइटों, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और अन्य डिजिटल डिवाइसों से इकट्ठा किया है. ये सेटिंग, आपके Analytics खाते या आपके खाते के इस्तेमाल से जुड़े डेटा (जैसे कि प्रॉपर्टी की संख्या और कौनसी अतिरिक्त सुविधाएं सेट अप हैं) पर लागू नहीं होती हैं. डेटा शेयर करने की सेटिंग चाहे जो हो, Analytics सेवा को बनाए रखने और सुरक्षित रखने के लिए, ज़रूरत के हिसाब से आपके Analytics डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.
खाते के डेटा का ऐक्सेस रखने वाले, Google के सभी प्रतिनिधियों और वेंडरों को संगठन की ऐक्सेस से जुड़ी नीति के नियमों और शर्तों से सहमत होना होगा. डेटा ऐक्सेस के लिए ज़रूरी है कि सही तरीके से पुष्टि की गई हो; एसएसएल के ज़रिए ऐक्सेस किया जाता है और सुरक्षा समीक्षा के लिए उसे लॉग किया जाता है और ग्राहक का डेटा ऐक्सेस करते समय, प्रतिनिधि सिर्फ़ Google से मंज़ूरी पाए हुए कंप्यूटर का ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:अपनी डेटा शेयर करने की सेटिंग बदलना
Analytics खाते के लिए साइन अप करते समय आपको अपनी डेटा शेयर करने की सेटिंग कस्टमाइज़ करनी होंगी, लेकिन आप किसी भी समय खाते के एडमिन सेक्शन पर वापस लौटकर सेटिंग बदल सकते हैं.
डेटा शेयर करने की सेटिंग बदलने के लिए:
- एडमिन में, खाते में जाकर, खाते की जानकारी पर क्लिक करें.
पिछला लिंक, ऐक्सेस की गई पिछली Analytics प्रॉपर्टी पर ले जाता है. प्रॉपर्टी चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करके, प्रॉपर्टी को बदला जा सकता है. आपके पास एडिटर या उससे ऊपर की भूमिका होनी चाहिए खाते के लेवल पर डेटा शेयर करने की सेटिंग बदलना.
- किसी भी सेटिंग में बदलाव करके सेव करें पर क्लिक करें.
डेटा शेयर करने की हर सेटिंग के बारे में जानकारी और उनके फ़ायदे
अपने खाते की सेटिंग और यहां दी गई अतिरिक्त जानकारी देखें. इससे आपको यह फ़ैसला लेने में मदद मिलेगी कि आपको इन सेटिंग को चालू रखना है या बंद करना है. अगर सभी सेटिंग बंद हों, तो आपके Analytics डेटा का इस्तेमाल सिर्फ़ Analytics की सेवा देने और उसे बनाए रखने के लिए किया जाएगा.
Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं
जब यह सेटिंग चालू की जाती है, तो उपयोगकर्ताओं के ऑनलाइन व्यवहार और रुझानों को सही तरीके से समझने के लिए Google, डेटा को ऐक्सेस और उसका विश्लेषण कर सकता है. साथ ही, अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल कर सकता है. उदाहरण के लिए, इस डेटा का इस्तेमाल Google Ads सिस्टम के उन टूल को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है जिनका इस्तेमाल विज्ञापन कैंपेन बनाने, उन्हें मैनेज करने, और उनका विश्लेषण करने के लिए किया जाता है.
“Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं” सेटिंग के तहत, Google जो भी डेटा इकट्ठा और इस्तेमाल करता है वह Google की, मेज़रमेंट कंट्रोलर-कंट्रोलर डेटा सुरक्षा की शर्तों के दायरे में होता है. साथ ही, जीडीपीआर की शर्तों को पूरा करने के लिए, Google उस डेटा का स्वतंत्र कंट्रोलर होता है.
मॉडलिंग के लिए डेटा उपलब्ध कराना और कारोबार की इनसाइट
एग्रीगेट किए गए डेटा की मदद से, पब्लिकेशन और सुविधाएं तैयार की जा सकती हैं. इनसे आपको अपनी इंडस्ट्री के मौजूदा रुझानों से जुड़ी अहम जानकारी मिलती है. मॉडलिंग और कारोबार की अहम जानकारी उपलब्ध कराने के मकसद से डेटा शेयर करने पर, उस डेटा को दूसरी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन के डेटा के साथ एग्रीगेट किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपके शेयर किए गए डेटा का इस्तेमाल, आपके संगठन, खाते या उपयोगकर्ताओं की पहचान करने के लिए न किया जा सके.
इस सेटिंग को बंद करने के बाद भी यह डेटा, Analytics और आपकी किसी खाता प्रॉपर्टी से साफ़ तौर से लिंक किए गए दूसरे Google प्रॉडक्ट के बीच शेयर किया जा सकता है.
इस सेटिंग के चालू रहने पर आपको फ़ायदा मिलता है, क्योंकि Analytics डेटा का इस्तेमाल बेहतर टूल बनाने और ज़रूरी सलाह देने के लिए किया जा सकता है. इससे आपको मार्केटिंग और विश्लेषण के काम में मदद मिल सकती है. मानदंड वाले डेटा से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि इंडस्ट्री में आपकी वैल्यू क्या है. साथ ही, इस डेटा से बाज़ार के अहम रुझान के विश्लेषण में भी मदद मिलती है. जैसे, मोबाइल ट्रैफ़िक में साल दर साल हो रही बढ़ोतरी.
तकनीकी सहायता
सेवा और तकनीकी समस्याओं का समाधान देने के लिए, कभी-कभी Analytics प्रतिनिधियों को आपका खाता ऐक्सेस करना पड़ सकता है. जब आप यह सेटिंग चालू करते हैं, तो सहायता प्रतिनिधि तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए आपका डेटा ऐक्सेस कर सकते हैं. अगर यह सेटिंग बंद कर दी जाती है, तो हो सकता है कि सहायता प्रतिनिधि तकनीकी समस्याओं का समाधान न कर सकें.
इस सेटिंग के चालू रहने पर आपको फ़ायदा मिलता है. इसकी वजह यह है कि अगर आपने अपने खाते में किसी समस्या की शिकायत की है, तो उसे हल करने में आपकी मदद के लिए, Google सहायता टीम आपका खाता ऐक्सेस कर सकती है.
आपके कारोबार के लिए सुझाव
इस सेटिंग को चालू करने पर, Google आपके Google Analytics खाते का डेटा ऐक्सेस कर सकता है. इसमें खाते के इस्तेमाल और कॉन्फ़िगरेशन से जुड़ा डेटा, प्रॉडक्ट पर किया गया खर्च, और आपके Google Analytics खाते से जुड़े उपयोगकर्ताओं का डेटा भी शामिल है.
इस सेटिंग के चालू रहने पर आपको फ़ायदा मिलता है. इसकी वजह यह है कि Google आपके खाते के डेटा का इस्तेमाल करके, आपको Google के प्रॉडक्ट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने में मदद कर सकता है. इस डेटा में, आपको Google Analytics और कारोबार के लिए उपलब्ध दूसरे Google प्रॉडक्ट की अहम जानकारी, ऑफ़र, सुझाव, और ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़ी सलाह मिलती है.
Google की, मेज़रमेंट कंट्रोलर-कंट्रोलर डेटा सुरक्षा की शर्तें
जब Google Analytics के ग्राहक “Google के प्रॉडक्ट और सेवाएं” के लिए, डेटा शेयर करने की सेटिंग चालू करते हैं, तब जीडीपीआर की शर्तों को पूरा करने के लिए, Google उस डेटा का कंट्रोलर बन जाता है जिसे इस सेटिंग के तहत शेयर और इस्तेमाल किया जा रहा है.
Google की, मेज़रमेंट कंट्रोलर-कंट्रोलर डेटा सुरक्षा की शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें