Reports

[GA4] आपकी रिपोर्ट में (not set) वैल्यू दिखने का क्या मतलब है

GA4 रिपोर्ट में वैल्यू के तौर पर (not set) दिखने की सबसे आम वजहें और इससे जुड़ी समस्याओं को रोकने के बारे में जानकारी

(not set) एक प्लेसहोल्डर का नाम है. Google Analytics इसका इस्तेमाल तब करता है, जब किसी डाइमेंशन के लिए कोई जानकारी नहीं मिलती. रिपोर्ट में डाइमेंशन वैल्यू के तौर पर, (not set) दिखने की कई वजहें हो सकती हैं. ये डाइमेंशन के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. स्टैंडर्ड रिपोर्ट में डाइमेंशन का डिफ़ॉल्ट सेट दिखता है. हालांकि, डाइमेंशन को बदलकर इनमें से कई रिपोर्ट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. "(data not available)" वैल्यू, मिलती-जुलती वैल्यू है. यह रिपोर्ट में दिख सकती है. आम तौर पर, इसे कम करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. हालांकि, "(not set)" वैल्यू के मामले में, आम तौर पर कोई कार्रवाई की जा सकती है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

अगर आपको अपनी विज्ञापन रिपोर्ट में डाइमेंशन के तौर पर (not set) दिखता है, तो इन आम वजहों की जांच करें:

सेशन का सोर्स / मीडियम डाइमेंशन

रिपोर्ट में, उन सेशन के लिए सेशन का सोर्स / मीडियम (not set) के तौर पर दिखेगा जिनके लिए अपने-आप इकट्ठा होने वाला इवेंट session_start मौजूद नहीं है. ऐसा तब हो सकता है, जब आपका GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ट्रिगर, "शुरू करने" वाले ट्रिगर टाइप का इस्तेमाल करने के लिए सेट न हो. ट्रिगर टाइप बदलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. https://tagmanager.google.com पर जाएं.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें. Google खाता बनाने का तरीका जानें.
  3. Tag Manager में, “खाते” टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, अपना कंटेनर चुनें. Tag Manager इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. “फ़ाइल फ़ोल्डर” टैब में, टैग पर जाएं. इसके बाद, अपने Google टैग के नाम पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, “Google टैग”.
  5. ट्रिगर करना सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद, “+” पर क्लिक करें.
  6. पॉप-अप विंडो में, शुरुआत - सभी पेज पर क्लिक करें.
  7. अपने पिछले ट्रिगर टाइप के बगल में मौजूद “-” पर क्लिक करके, अपना पिछला ट्रिगर हटाएं.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर सेशन के सोर्स / मीडियम की वैल्यू (not set) के तौर पर रिपोर्ट की गई है, तो आपका ट्रैफ़िक, डिफ़ॉल्ट चैनल ग्रुप में असाइन नहीं किया गया के तौर पर दिखेगा. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इवेंट डेटा से मेल खाने वाले कोई चैनल नियम नहीं है.

लैंडिंग पेज डाइमेंशन

किसी सेशन में page_view इवेंट न होने पर, लैंडिंग पेज डाइमेंशन (not set) के तौर पर दिख सकता है.

कॉन्टेंट ग्रुप डाइमेंशन

कॉन्टेंट ग्रुप के डाइमेंशन को अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट, जैसे कि session_start और first_visit के साथ जोड़ने पर, इसकी वैल्यू (not set) के तौर पर दिख सकती है. इसकी वजह यह है कि अपने-आप इकट्ठा होने वाले इवेंट, content_group पैरामीटर को स्वीकार नहीं करते. इसलिए, इस कॉम्बिनेशन का कोई मान्य डेटा मौजूद नहीं है.

जब आपका इवेंट content_group पैरामीटर भेजता है, लेकिन इसकी वैल्यू खाली हो, जैसे कि (content_group: ""), तब भी (not set) दिख सकता है.

Google टैग, Tag Manager या Firebase का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट ग्रुप को कॉन्फ़िगर करने का तरीका जानें.

पसंद के मुताबिक बनाया गया यूज़र आईडी डाइमेंशन

आम तौर पर हम यह सुझाव देते हैं कि यूज़र आईडी को कस्टम डाइमेंशन के तौर पर रजिस्टर न करें. पसंद के मुताबिक तय किए गए यूज़र आईडी डाइमेंशन का इस्तेमाल करने पर वह (not set) के तौर पर दिख सकता है.

User-ID के लिए सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

कस्टम पैरामीटर

कस्टम पैरामीटर वाले इवेंट के लिए, कस्टम पैरामीटर रजिस्टर करने के बाद शुरुआती 24 घंटों के दौरान, आपको पैरामीटर की वैल्यू के तौर पर (not set) दिख सकता है. देखें कि आपको कस्टम पैरामीटर बनाए हुए 24 घंटे से ज़्यादा हो गए हैं या नहीं. शुरुआती 24 घंटे बीतने के बाद, आपके पास पैरामीटर वैल्यू होनी चाहिए.

session_start या first_visit के लिए, पहले इवेंट के इकट्ठा किए गए सभी इवेंट पैरामीटर को बनाए (रिटेन) रखा जाता है. अपने-आप इकट्ठा होने वाले इन इवेंट का इस्तेमाल करते समय, पैरामीटर वैल्यू "(not set)" के तौर पर दिख सकती हैं. ऐसा तब होता है, जब इन्हें उस पहले इवेंट में शामिल नहीं किया गया हो जिसने session_start या first_visit को ट्रिगर किया था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6893734094349143607
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
69256
false
false
false
false
OSZAR »