This article is for teachers.
Google Classroom में, अन्य शिक्षकों की क्लास ऐक्सेस की जा सकती हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि उन्होंने अपनी क्लास की झलक दिखाने वाला लिंक आपके साथ शेयर किया हो. अगर आपके साथ ऐसा कोई लिंक शेयर किया जाता है, तो:
- आपको उस क्लास के क्लासवर्क पेज के लाइव और अप-टू-डेट वर्शन की झलक देखने की सुविधा मिलती है.
- आपको नई और मौजूदा क्लास में इस्तेमाल करने के लिए, संसाधन इंपोर्ट करने की सुविधा मिलती है.
- आपको क्लास के छात्र-छात्राओं की सूची, ग्रेडबुक, और टिप्पणियां नहीं दिखतीं. आपको “इसमें छात्र-छात्राएं बदलाव कर सकते हैं” सेटिंग के साथ असाइन किए गए अटैचमेंट भी नहीं दिखते. ऐसा इसलिए होता है, ताकि छात्र-छात्राओं का डेटा सुरक्षित रहे.
- आपको सिर्फ़ असाइन किया गया क्लासवर्क दिखता है.
शेयर की गई क्लास के संसाधनों की झलक देखना
अहम जानकारी: कोई शिक्षक शेयर की गई किसी क्लास की झलक दिखाने वाला लिंक सिर्फ़ तब खोल सकता है, जब:
- वह ऐसा शिक्षक हो जिसकी पुष्टि हो चुकी है. शिक्षक के तौर पर अपनी पुष्टि कराने का तरीका जानें.
- वह और क्लास शेयर करने वाला शिक्षक, दोनों एक ही संगठन में काम करते हों.
शेयर की गई किसी क्लास के संसाधनों की झलक देखने के लिए, उस क्लास की झलक दिखाने वाला वह लिंक अपने ब्राउज़र में खोलें जो आपके साथ शेयर किया गया है.
- शेयर की गई क्लास की झलक के तौर पर, यह जानकारी और आइटम दिखते हैं:
- क्लास का टाइटल, मालिक का नाम, और सेक्शन
- क्लासवर्क के आइटम, जैसे कि असाइनमेंट पोस्ट और सबमिट करने की तारीखें, ग्रेड की कैटगरी
- क्लासवर्क के आइटम खोलकर देखने पर, उनसे जुड़ी यह जानकारी दिखती है:
- असाइनमेंट के पॉइंट और रूब्रिक
- अटैचमेंट
- ब्यौरा
- पोस्ट करने की तारीख
अहम जानकारी: आपके पास अटैचमेंट की झलक देखने का विकल्प होता है. इसे “प्रोजेक्टर व्यू” में देखा जा सकता है.
शेयर की गई किसी क्लास से उसके संसाधन एक्सपोर्ट करना
किसी नई क्लास में संसाधन एक्सपोर्ट करना
- शेयर की गई क्लास की झलक देखते समय, क्लासवर्क के वे आइटम चुनें जिन्हें किसी नई क्लास में एक्सपोर्ट करना है.
- क्लासवर्क के सभी आइटम चुनने या उनसे चुने हुए का निशान हटाने के लिए, सभी को चुनें पर क्लिक करें.
- किसी विषय के सभी आइटम चुनने के लिए, उस विषय के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- क्लासवर्क के किसी आइटम को चुनने या उससे चुने हुए का निशान हटाने के लिए, उस आइटम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, क्लासवर्क एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
- नई क्लास पर क्लिक करें.
- नई क्लास की जानकारी डालें.
- बनाएं पर क्लिक करें.
- नई क्लास को किसी नए टैब में खोलने के लिए, क्लास देखें पर क्लिक करें.
किसी मौजूदा क्लास में संसाधन एक्सपोर्ट करना
- शेयर की गई क्लास की झलक देखते समय, क्लासवर्क के वे आइटम चुनें जिन्हें किसी मौजूदा क्लास में एक्सपोर्ट करना है.
- क्लासवर्क के सभी आइटम चुनने या उनसे चुने हुए का निशान हटाने के लिए, सभी को चुनें के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं या उससे सही का निशान हटाएं.
- किसी विषय के सभी आइटम चुनने के लिए, उस विषय के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
- क्लासवर्क के किसी आइटम को चुनने या उससे चुने हुए का निशान हटाने के लिए, उस आइटम के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, क्लासवर्क एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
- उस क्लास पर क्लिक करें जिसमें आइटम एक्सपोर्ट करने हैं.
- एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
- जिस क्लास में आइटम एक्सपोर्ट किए गए हैं उसे खोलने के लिए, क्लास देखें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
- किसी नई या मौजूदा क्लास में क्लासवर्क एक्सपोर्ट करने पर, क्लासवर्क के एक्सपोर्ट किए गए सभी आइटम “ड्राफ़्ट” के तौर पर दिखते हैं.
- क्लासवर्क के आइटम, कॉपी के तौर पर एक्सपोर्ट होते हैं. एक्सपोर्ट किए गए किसी आइटम में बदलाव करने पर, उसके ओरिजनल सोर्स पर कोई असर नहीं पड़ता.
- किसी ऐक्टिव क्लास में क्लासवर्क एक्सपोर्ट करने पर, क्लासवर्क के एक्सपोर्ट किए गए आइटम, उसके मौजूदा आइटम के ऊपर दिखते हैं.
- क्लासवर्क के आइटम और विषय, अपने ओरिजनल सोर्स के क्रम में ही दिखते हैं.
- किसी क्लास में कॉन्टेंट इंपोर्ट होने पर:
- क्लास कार्ड पर, “क्लासवर्क इंपोर्ट किया जा रहा है” सूचना दिखती है.
- क्लास में एक बैनर दिखता है, जिसमें बताया जाता है कि क्लासवर्क इंपोर्ट किया गया है. इंपोर्ट की प्रोसेस पूरी होने तक, क्लासवर्क के आइटम धूसर दिखते हैं.
- क्लासवर्क के आइटम की सामान्य सेटिंग कॉपी हो जाती हैं. जैसे- रूब्रिक और दिए गए पॉइंट. ग्रेडिंग की सेटिंग कॉपी नहीं होतीं.
- क्लासवर्क एक्सपोर्ट होने में लगने वाला समय, चुने गए संसाधनों के साइज़ के हिसाब से तय होता है.
आम तौर पर मिलने वाले, गड़बड़ी के मैसेज से जुड़ी अहम जानकारी
आपके पास ऐक्सेस होना ज़रूरी है- अगर आपके साथ शेयर की गई क्लास ऐक्सेस करने में आपको समस्या आ रही है, तो ऐसा हो सकता है कि:
- शिक्षक के तौर पर आपकी पुष्टि न हुई हो. शिक्षक के तौर पर अपनी पुष्टि कराने का तरीका जानें.
- आप और क्लास की झलक देखने का लिंक शेयर करने वाला शिक्षक, दोनों एक ही संगठन में काम न करते हों.
- फ़िलहाल, आपको शेयर की गई क्लास में छात्र या छात्रा के तौर पर रजिस्टर किया गया हो.
- वह क्लास मिटा दी गई हो.
- उस क्लास में शामिल किसी शिक्षक ने क्लास शेयर करने की सुविधा बंद कर दी हो.
- क्लास में ज़्यादा से ज़्यादा 200 विषय हो सकते हैं.