Google Classroom में, लिंक का इस्तेमाल करके क्लास में शामिल होना

यह लेख छात्र-छात्राओं के लिए है. सह-शिक्षक, यहां जाएं.

Classroom का इस्तेमाल करने के लिए, अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर साइन इन करें और क्लास में शामिल हों. किसी क्लास में शामिल होने के बाद, आपको अपने शिक्षक से असाइनमेंट मिल सकते हैं. अपने साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की जा सकती है.

इनका इस्तेमाल करके क्लास में शामिल हुआ जा सकता है:

  • क्लास में शामिल होने का लिंक: आपका शिक्षक आपको क्लास में शामिल होने का लिंक भेजता है.
  • क्लास में शामिल होने का कोड: आपका शिक्षक आपको क्लास में शामिल होने का कोड देता है.
  • ईमेल से मिला न्योता: आपका शिक्षक आपको क्लास में शामिल होने का न्योता ईमेल से भेजता है.

किसी डिवाइस से क्लास में शामिल होने के बाद, उसमें आपके सभी डिवाइस से शामिल हुआ जा सकता है.

किसी क्लास में शामिल होने के लिए, आपको Classroom में उसी खाते से साइन इन करना होगा जिससे आपने इस प्लैटफ़ॉर्म पर रजिस्टर किया है. Classroom में साइन इन करने का तरीका जानें.

लिंक का इस्तेमाल करके क्लास में शामिल होना

  1. अपने कंप्यूटर पर, क्लास के उस लिंक पर क्लिक करें जिसे आपके शिक्षक ने शेयर किया है.
  2. आपको Classroom में उसी खाते से साइन इन करना होगा जिससे आपने इस प्लैटफ़ॉर्म पर रजिस्टर किया है.
  3. शामिल हों पर क्लिक करें.

क्या आपको क्लास में शामिल होने में समस्या आ रही है?

मुझे क्लास में शामिल होने का कोड याद नहीं है या वह मिल नहीं रहा है
  • किसी क्लास में शामिल होने के लिए, आपको सिर्फ़ एक बार कोड डालना होगा. उसमें शामिल होने के बाद, आपको फिर से कोड डालने की ज़रूरत नहीं है.
  • अगर आपने क्लास में शामिल होने से पहले ही कोड मिटा दिया है, आपको कोड याद नहीं है या वह मिल नहीं रहा, तो अपने शिक्षक से उसे दोबारा शेयर करने के लिए कहें.
क्लास में शामिल होने का कोड काम नहीं कर रहा है

अगर क्लास में शामिल होने का कोड काम नहीं कर रहा है, तो पक्का करें कि:

  • आपने Classroom में उसी खाते से साइन इन किया हो जिससे आपने इस प्लैटफ़ॉर्म पर रजिस्टर किया है. Classroom में साइन इन करने का तरीका जानें.
  • आपने जो कोड डाला है उसमें छह से आठ वर्ण हों. साथ ही, वह अक्षरों और अंकों से मिलकर बना हो. कोड में स्पेस या खास वर्ण नहीं होने चाहिए.
  • आपने सही कोड डाला हो. उसमें कैपिटल लेटर या खास वर्ण नहीं होने चाहिए.
    • अगर आपको पता है कि आपने सही कोड डाला है, तो अपने शिक्षक से संपर्क करें. ऐसा हो सकता है कि कोई तकनीकी समस्या हो.

अगर आपकी समस्या फिर भी हल नहीं होती, तो अपने शिक्षक को बताएं.

मेरे पास क्लास में शामिल होने का कोड नहीं है. मुझे यह कैसे मिलेगा?
  • अपने शिक्षक से संपर्क करें: कोड पाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप सीधे अपने शिक्षक से कोड मांग लें.
  • अपना ईमेल देखें: ऐसा हो सकता है कि आपका शिक्षक, कक्षा में शामिल होने का कोड ईमेल से भेजे. अपना इनबॉक्स और स्पैम फ़ोल्डर देखें.
मैं Google Classroom में कैसे लॉग इन करूं?
Google Classroom में साइन इन करने की प्रोसेस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Classroom में साइन इन करने का तरीका जानें.
मुझे क्लास में शामिल होने से जुड़ी मदद कहां मिलेगी?
अगर आपको पता है कि आपने क्लास में शामिल होने का सही कोड डाला है, तो अपने शिक्षक से संपर्क करें. ऐसा हो सकता है कि कोई तकनीकी समस्या हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16323053187726431557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
OSZAR »