ओरिजनैलिटी रिपोर्ट और निजता

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, आपके कॉन्टेंट का मालिकाना हक Google को नहीं मिलता. आपके कॉन्टेंट पर सिर्फ़ आपका और आपके छात्र-छात्राओं का हक होता है. 

ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने के लिए, वेब पर सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कॉन्टेंट ही खोजा जाता है. ये रिपोर्ट हमेशा के लिए सेव नहीं की जातीं. 

Google Workspace for Education Fundamentals, इन नियमों और कानूनों का पालन करता है:

  • पारिवारिक शिक्षा अधिकार और निजता अधिनियम (एफ़ईआरपीए)
  • चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट, 1998 (कोपा)
  • स्टूडेंट प्राइवसी प्लेज, जिसे फ़्यूचर ऑफ़ प्राइवसी फ़ोरम (एफ़पीएफ़) ने जारी किया है
  • ISO/IEC 27018:2014 (डेटा से जुड़े नियम)

खातों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या स्कूलों को Workspace for Education में रजिस्टर करना होगा?

हां. Workspace for Education खाते का इस्तेमाल करने वाले शिक्षक ही असाइनमेंट के लिए, ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने की सुविधा चालू कर सकते हैं. 

क्या मुझे अपने निजी (@gmail.com) ईमेल पते से जुड़े Google Drive में, छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट मिल सकते हैं?

नहीं. आपको अपने Workspace for Education खाते से जुड़े Google Drive में ही छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट मिल सकते हैं.

छात्र-छात्राओं को उनके निजी (@gmail.com) Google खातों से टास्क सबमिट करने की अनुमति क्यों दी जाती है?

हम जानते हैं कि छात्र-छात्राएं कभी-कभी अपने निजी Google खातों में फ़ाइलें बनाना पसंद करते हैं. हमने उनकी पसंद के साथ-साथ, इस बात का भी ध्यान रखा है कि वे आसानी से अपने टास्क सबमिट कर सकें. इसलिए, वे उस Google खाते से फ़ाइलें सबमिट कर सकते हैं जिसमें उन्होंने वे फ़ाइलें बनाई हैं. इस सुविधा से, छात्र-छात्राएं आसानी से अपने टास्क मैनेज कर सकते हैं. साथ ही, बार-बार खाता बदलने और फ़ाइलों के मालिकाना हक से जुड़ी समस्याओं से भी बचा जा सकता है.

अगर छात्र-छात्राएं असाइनमेंट सबमिट करने और उन्हें वापस पाने के लिए, निजी (@gmail.com) Google खातों का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या यह तरीका एफ़ईआरपीए का पालन करता है?

हां. छात्र-छात्राएं किसी निजी Google खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं. एफ़ईआरपीए उन असाइनमेंट पर लागू होता है जिन्हें कोई शिक्षण संस्थान मैनेज कर रहा हो. इस कानून की वजह से, हम शिक्षकों और एडमिन के लिए इस शर्त को ज़रूरी बनाते हैं कि वे संस्थान से मिले Workspace for Education खातों में ही असाइनमेंट पाएं, सेव करें, और उन्हें ग्रेड दें.

निजता के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google, डेटा की निजता को कैसे सुरक्षित रखता है?

Workspace for Education, उपयोगकर्ताओं की जानकारी को कैसे इकट्ठा करता है, इस्तेमाल करता है, और शेयर करता है, इस बारे में जानने के लिए Workspace for Education के निजता नोटिस पर जाएं.

क्या छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट की फ़ाइलें किसी ग्लोबल डेटाबेस में सेव की जाती हैं?

नहीं. Google, असाइनमेंट की फ़ाइलों को किसी ग्लोबल डेटाबेस में सेव नहीं करता.

Google Workspace for Education Plus या Teaching and Learning Upgrade का इस्तेमाल करने वाले संस्थान, अपने छात्र-छात्राओं का काम सेव करने के लिए, एक ऐसे निजी डेटाबेस की सुविधा शुरू कर सकते हैं जिसका मालिकाना हक स्कूल के पास हो. इस डेटाबेस का इस्तेमाल, आने वाले समय में ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने के लिए किया जा सकता है. इसकी मदद से, यह जांचा जा सकता है कि छात्र-छात्राओं के काम आपस में मेल तो नहीं खा रहे. शिक्षक या स्कूल, छात्र-छात्राओं के सबमिट किए गए काम को स्कूल के Google Drive में मौजूद Originality Corpus में कॉपी करके रख सकते हैं. इसमें मौजूद डेटा का मालिकाना हक और उसे कंट्रोल करने का अधिकार स्कूल के पास होता है. छात्र-छात्राओं का काम कॉपी करके इसलिए रखा जाता है, ताकि उसका मिलान दूसरे छात्र-छात्राओं के काम से किया जा सके. ऐसा सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब:

  • आपके डोमेन के लिए, स्कूल के दूसरे बच्चों के दस्तावेज़ों के साथ मेल खाने वाले पैसेज का पता लगाने की सुविधा चालू हो
  • असाइनमेंट के लिए, ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने की सुविधा चालू हो
  • असाइनमेंट का फ़ाइल टाइप, ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने की सुविधा के साथ काम करता हो

डेटाबेस को ऐक्सेस करने के लिए:

  1. स्कूल के दूसरे बच्चों के दस्तावेज़ों के साथ मेल खाने वाले पैसेज का पता लगाने की सुविधा वाले एडमिन पेज पर जाएं.
  2. Originality Corpus पर क्लिक करें.

क्या ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने के लिए, यह भी देखा जाता है कि छात्र-छात्राओं का काम किसी बाहरी डोमेन के छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट से मेल तो नहीं खा रहा? अगर ऐसा होता है, तो क्या उस डोमेन के शिक्षक मेरे छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट देख सकते हैं?

नहीं. Google आपके छात्र-छात्राओं के सेव किए गए काम का मिलान किसी बाहरी डोमेन के छात्र-छात्राओं के काम से नहीं करता. अन्य डोमेन के शिक्षक, आपके छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट नहीं देख सकते.

Google Workspace for Education Plus या Teaching and Learning Upgrade का इस्तेमाल करने वाले संस्थान, अपने छात्र-छात्राओं का काम सेव करने के लिए, एक ऐसे निजी डेटाबेस की सुविधा शुरू कर सकते हैं जिसका मालिकाना हक स्कूल के पास हो. वे इस डेटाबेस का इस्तेमाल, आने वाले समय में ओरिजनैलिटी रिपोर्ट जनरेट करने के लिए कर सकते हैं.

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8183735827687177788
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
false
false
OSZAR »